भारत अपना वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रलिया के साथ खेलेगा यह मैच 9 जून 2019 ओवल मे खेला जाएगा India अपना वर्ल्ड कप का दूसरा मैच न्यूज़ीलैंड के साथ नॉटिघम मे 13 जून 2019 को खेलेगा विवाद में रहे भारतऔर पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच का हो गया फैसला , भारत अब 2019 के वर्ल्ड कप मे तीसरी मैच मे पाकिस्तान के सातलेगी टकर यह मैच 16 जून 2019 को मेनचेस्टर मे खेलेगा भारत अपना वर्ल्ड कप का चौथा मैच अफगानिस्तान के साथ साउथप्टन मे 22 जून 2019 को खेलेगा भारत अपना वर्ल्ड कप पांचवा मैच विडीज के साथ मैनचेस्टर मे 27 जून 2019 को खेलेगा भारत अपना छठा मैच इंग्लैंड के साथ बर्मिघम मे 30 जून को खेलेगा
भारत अपना वर्ल्ड कप का सातवा मैच बांग्लादेश के साथ बर्मिघम मे 2 जून 2019 को खेलेगा भारत अपना वर्ल्ड कप का आठवा मैच श्रीलंका के साथ लिड्स मे 6 juli 2019 मे खेलेगा अगले महीने से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दिया ये सब खिलाडी का चयन किया गया है
वर्ल्ड कप 2019 खिलाड़ियों की सूचि
(1) विराट कोहली
(2) युजवेंदर चहल (3) महेंद्र सिंह धोनी
(4) भुवनेश्वर कुमार (5) दिनेश कार्तिक
(6)जसप्रीत बुमराह (7) रोहित शर्मा
(8) हार्दिक पंड्या (9) शिखर धवन
(10) मोहम्मद शमी (11) के एल राहुल
(12) विजय शंकर (13) केदार यादव (14) रविंद्र जडेजा
(15) कुलदीप यादव
15 सदस्यीय टीम मे तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को जगह मिला है / और तीन सिपनर को जगह मिला है जिस मे से है युजवेंद्र चल रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को टीम मे जगह मिला है बता दे की 15 सदस्यी भारतीय टीम के साथ चार खिलाडी और जाएंगे , जो भारतयी टीम की तेयारियाई मे मदद करेंगे/ ये चार खिलाडी नवदीप सैनी, आवेश खान खलील अहमद और दीपक चार है, जो भारती टीम की मदद करने के लिए इंग्लैंड जाएंगे /
cheap cialis online