राजधानी श्रेणी की ट्रेनों के साथ अब शताब्दी सहित दूसरी मेल और एक्सप्रेस विशेष ट्रेनें भी 22 मई से चलाई जा सकती है रेल मंत्रालय की जानकारी के अनुसार शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों में अब वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा
अब तक इनमें केवल कंफर्म टिकट बुक हो रहा था।
22 मई से यह बदलाव शुरू होंगे जिनकी बुकिंग वन 5 मई से शुरू होगी। स्पेशल ट्रेनों के एसी वन कोच में20 वेटिंग टिकट दिए जाएंगे।
वही एसी 2 में 50 सीटों और एसी-3 में 100 सीटें वेटिंग में दी जाएगी स्लीपर में यह संख्या 200 होगी। आर ए सी कोटे में फिलहाल टिकट नहीं दिए जाएंगे एग्जीक्यूटिव चेयर कार में 20 और एसी चेयर कार में 100 वेटिंग दी जाएगी।
बता दें कि भारतीय रेलवे में12 मई से ही 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलने शुरू की है रेलवे ने जिस तरह वेटिंग नियम बनाए हैं उस से शताब्दी व मेल एक्सप्रेस ट्रेन भी जल्द चलाई जा सकती है